छोटी रकम
दुनिया की विभिन्न जेलों में लाखों मुजरिमो की जिंदगी खराब हो रही है जिन मुजरिम ने छोटा मोटा जुल्म किया । छोटी सी रकम जमानत की कानून चाहे परंतु वो नन्ही सी रकम गरीब अपराधी नहीं दे पाते परेशान
क्यो न दुनिया भर में छोटे जुल्म हेतु
ऐसी व्यवस्था करें कि अगर रकम
ज्यादा न हो तब जेल में ही ऐसे काम
करवा कर उन्हें छोड़ ने का प्रावधान हो ऐसा गुण उन्हें सिखाया ताकि भविष्य सुधरे अपने पैरों पर खड़ा हो सके अपराधी
हां मैं ये जानती हूं कि जेल में कैदी काम करते हैं उन्हें कुछ पैसा मिलता
मगर मैं छोटे बेबस अपराधी की पीडा
का बयान कर रही पेट की खातिर बने
कैदी छोटी सी रकम खातिर बरसों कैदी।
अलका जैन
२८/३/२३
प्रतियोगिता हेतु
Mohammed urooj khan
31-Mar-2023 12:50 AM
👌👌👌
Reply
Ajay Tiwari
29-Mar-2023 08:09 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
29-Mar-2023 08:00 AM
Nice
Reply